बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट ( Bihar Board 10th Result 2025 ) जारी कर दिया. इस बार समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ( Topper Sakshi Kumari ) ने टॉप किया. नरहन में स्थित जेपीएन हाईस्कूल में पढ़ने वाली साक्षी ने परीक्षा में 500 में से 489 अंक हासिल किए. साक्षी कुमारी शर्मा बरही परिवार से आती हैं उनके पिता पेशे से कारपेंटर हैं और मां हाउस वाइफ हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत से 10वीं में Bihar टॉप किया. टॉप करने के बाद साक्षी ने क्या कहा देखिए वीडियो गरीब घर की बेटी कारी बिहार टॉपर
https://cr-v.su/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=4015










